50-30-20 Formula in salary

50-30-20 Formula in salary
सैलरी ख़र्च करने में 50-30-20 फार्मूला कैसे करता है काम
Salary मिलते ही सैलरी का पता ही नही चलता कहाँ चली जाती है ? आप 50-30-20 का फॉर्मूला अपनाएं और देखते ही देखते जमा हो जाएगे बहुत सारे पैसे।
नौकरीपेशा लोगों की एक बड़ी समस्या यह है कि वे महीने भर सैलरी का इंतजार करते हैं, लेकिन वे नहीं जानते कि उनकी सैलरी कहां जाती है। यह एक या दो व्यक्ति की कहानी नहीं है; अधिकांश नौकरीपेशा लोग इसका सामना करते हैं। ऐसे में पैसे नहीं बचते, इसलिए इसमें हमारा निवेश बहुत अधिक प्रभावित होता है। ऐसे में हर महीने सैलरी का एक बजट बनाना चाहिए और उसी हिसाब से पैसे खर्च करना चाहिए। फाइनेंशियल प्लानिंग को बेहतर बनाने के लिए 50–30–20 नियम का उपयोग कर सकते हैं।
50-30-20 का नियम क्या है?
50–30–20 नियम का उद्घाटन अमेरिकी सीनेट और Time Magazine के 100 प्रभावशाली लोगों में से एक एलिजाबेथ वॉरेन ने किया था। 2006 में, उन्होंने अपनी बेटी के साथ मिलकर All Your Worth: The Ultimate Lifetime Money Plan में इसके बारे में लिखा। इसके बाद उन्होंने अपनी कमाई को तीन भागों में बांटा - आवश्यकता, इच्छा और बचत
एलिजाबेथ वॉरेन ने कहा कि हमें अपनी कमाई का पचास प्रतिशत उन चीजों पर खर्च करना चाहिए, जिनके बिना हम जीवित नहीं रह सकते। इसके तहत घर का राशन, रेंट, यूटिलिटी बिल, बच्चों की पढ़ाई, EMI और स्वास्थ्य बीमा शामिल हैं।
तीस प्रतिशत, इस नियम का दूसरा हिस्सा, अपनी इच्छाओं पर खर्च करना चाहिए। यह खर्च टाला भी जा सकता है, लेकिन लोग इन पर खर्च करने से खुश होते हैं। इनमें फिल्म देखना, पार्लर जाना, खरीददारी करना, बाहर खाना खाना या अपनी इच्छा पूरी करना शामिल है।
तीसरे और अंतिम भाग, बीस प्रतिशत, इस नियम के अनुसार बचत करना चाहिए। तुम्हारे बच्चों की उच्च शिक्षा, उनकी शादी, आपके रिटायरमेंट की योजना बनाने और आपातकालीन मदद के लिए इन पैसों का इस्तेमाल करना चाहिए।
उदाहरण के लिए, मान लीजिए कि आपकी मासिक आय पच्चीस हजार रुपये है। ऐसे में 50-30-20 नियम के अनुसार आपको घर की आवश्यकताओं पर 50 प्रतिशत, या 25 हजार रुपये खर्च करना चाहिए। इसमें आपके घर का किराया, राशन, बिजली और पानी का बिल, बच्चे की फीस, कार का पेट्रोल और अन्य आवश्यक खर्च शामिल होंगे।
वहीं आप इसका ३० प्रतिशत, या १५ हजार रुपये, अपनी इच्छाओं पर खर्च कर सकते हैं। आपकी इन इच्छाओं में घूमना-फिरना, फिल्म देखना, कपड़े खरीदना, टीवी और अन्य उपकरण खरीदना आदि शामिल हैं। खरीदना शामिल है।
ये सब करने के बाद आप 10 हजार रुपये, या 20 प्रतिशत बचेंगे। इन पैसों को बचत करना चाहिए। आप अपनी सुविधानुसार इन पैसों को अलग-अलग निवेश कर सकते हैं। आप एनपीएस में निवेश कर सकते हैं, रिटायरमेंट के लिए पीपीएफ में पैसे डाल सकते हैं, एफडी कर सकते हैं या म्यूचुअल फंड जैसे इंस्ट्रुमेंट्स में एसआईपी कर सकते हैं। थोड़ा-थोड़ा पैसा कई जगह निवेश करना निवेश में सबसे अच्छा रहता है।
Writter:-Anil Chaudhary
Team-by-Team Breakdown Group A Chennai Super Kings (CSK) Captain: Ruturaj...
Here’s a detailed breakdown of 15 ways to make money on...
Proven & Realistic Ways to Earn $20,000 Per Month –...