23rd August as “National Space Day”
Keypoints:
-
23rd August अब किस नाम से जाना जायेगा?
-
23rd August को क्या विशेष हुआ था
-
PM Modi ने क्या अनाउंसमेंट किया?
-
शिव शक्ति पॉइंट क्या है जानेंगे?
-
तिरंगा पॉइंट क्या है जानेंगे?
-
लेडीज साइंटिस्ट के चंद्रयान ३ मिशन में योगदान को समझेंगे.
चलिए विस्तृत चर्चा करते है.....
23rd August as “National Space Day”
नमस्कार दोस्तों, जैसा कि आप सबको पता होगा PM मोदी पिछले चार पांच दिनों से Foreign visit पर गए हुए थे. एक तो 22, 23, 24 August को BRICS का summit था उसके बाद कल जो है PM मोदी Greece के अंदर थे और आज जैसे ही वह भारत आये तो सबसे पहले वह बेंगलुरु के ISRO में गए. और वहां पर जो Scientist हैं जिन्होंने चंद्रयान 3 को सफल बनाया है उनको Congratulate किया लेकिन इसके अंदर उन्होंने कई बड़े Announcement किए. जिसके बारे में आपको पता होना जरुरी है सबसे पहली बार उनके द्वारा बोला गया कि 20 third of august को National Space Day के तौर पर Celebrate किया जाएगा हर साल. और इसके अलावा यहां पर तिरंगा point, शिव शक्ति point यह सारी चीज़ों का नाम भी चांद के ऊपर Point कर दिया गया है तो इसकी details जानेंगे कि exactly है क्या? क्यों किया गया? इसके पीछे का background क्या है? Women Scientist को लेकर काफी चर्चा हो रही है.
चलिए शुरुआत करते हैं और सबसे पहले यह देखते हैं कि exact हुआ क्या है? देखिए यहां पर PM मोदी ने आज सुबह सुबह Announce किया कि 20 third of august को जब हमारा चंद्रयान 3 का lander land किया था moon पर, उसको हम हर साल National Space Day के तौर पर मनाएंगे. अभी तक भारत में हम National Space Day नहीं मनाते थे अलग अलग दिन थे अब क्या होता है कि समय समय पर कई कारण होते हैं कोई Famous scientist हो गए तो उनके नाम पर Science day रख दिया गया अलग अलग चीज़ें आपको देखने को मिलती हैं लेकिन Space Day जैसा कोई भी दिन आज तक नहीं था. कहीं ना कहीं आप कह सकते हो यह भारत के अंदर जो किया है एक अच्छी चीज़ है क्योंकि होता क्या है ना इससे हर साल क्या है कि जो youth है जो लोग हैं वह काफी inspire होते हैं. देखिए आप खुद देखिए ना कि अलग अलग जो दिन है जो हर साल celebrate किया जाता है उसको हम याद करते हैं उसके बारे में पढ़ते हैं तो कहीं ना कहीं चंद्रयान 3 की जो सफलता है उसको आगे आने वाली पीढ़ी पड़ेगी मतलब कि यह हमेशा के लिए दर्ज कर दिया गया है इतिहास में. अब इसको कोई भूल नहीं सकता और यहीं से प्रेरणा लेते हुए काफी सारी चीज़ें आगे आने वाले वर्षों में आपको देखने को मिलेगी. मैं आपको बता दूं यहां पर जो PM मोदी हैं जैसे ही उन्होंने land किया, यहां पर उन्होंने tweet भी किया कि India and Bengaluru looking forward to the success of चंद्रयान 3 और ISRO का यहां पर आपको पता होगा कि जो complex है that is telemetry tracking and command network mission control complex. जहां से आपने देखा होगा TV पर live जो है. जिस तरह से दिखाया जा रहा था पूरा चंद्रयान 3 का, वहीं पर वहां पर गए और सभी scientist से मुलाकात की और साथ ही साथ उन्होंने इस चीज़ को explain भी किया कि आखिरकार 20 third August को हम क्यों यह space day के तौर पर रख रहे हैं? देखिए उन्होंने कहा कि आज के era में जो country है वह तेजी से field of science and technology की तरफ आगे बढ़ रही है और दुनिया के अंदर जो भी देश यहां पर इसकी तरफ काम करेगा वह इतिहास रचेगा और इसीलिए उन्होंने कहा कि हम अपने younger generation को encourage करने के लिए कि वो और ज़्यादा science and technology and space के field में आए इसकी वजह से हम 20 third of August को National Space Day के तौर पर मनाएंगे. यहां पर ISRO scientist से बातचीत करते समय उनको address करते समय जो पूरा credit है उन्होंने entire generation को दिया जिस तरीके से आज के date में scientist ने काम किया है उन्होंने आज के youth में एक बहुत बड़ी छाप छोड़ी है मतलब जो भी हुआ था ना 20 third of August को यह कोई छोटी मोटी उपलब्धि नहीं है, यह आगे आने वाले वर्षों में एक game changer की तरह काम करेगा और इसके साथ साथ यहां पर PM मोदी ने कहा कि आपने तो make in India का जो काम है वह चांद पर कर दिया है मतलब जो सरकार है वह अपना काम धरती पर कर रही है भारत में कर रही है लेकिन आपने तो यह काम चांद पर करके दिखा दिया. यह भी यहां पर उनके द्वारा बोला गया है.
अब हम आते हैं शिव शक्ति point क्या है? Basically PM मोदी ने mention किया कि चंद्रयान 3 का जो lander है जहां पर वो land किया है या आप देख सकते हो हम south pole पर गए थे, south pole के नज़दीक गए थे आप कह सकते हैं तो चंद्रयान 3 का जो lander sites है जहां पर वह lander land किया उसी particular point को यहां पर PM मोदी ने कहा कि हम इसको शिव शक्ति point का नाम दे रहे हैं. अब शिव शक्ति नाम ही क्यों चुना हैं क्योंकि उन्होंने एक तरह से women scientist का जो role है चंद्रयान 3 के अंदर उसको काफी praise किया है. उन्होंने कहा है कि जो आगे आने वाली generation है again वो इस चीज़ से काफी inspire होगी कि कैसे हमें लोगों की भलाई के लिए science का इस्तेमाल करना है. Because the welfare of the people is our supreme commitment और इसी को लेकर मैं आपको बताना चाहता हूं कि women scientist का जो role है especially इस बार चंद्रयान 3 में वह काफी ज़्यादा आपको देखने को मिलेगा. Infact मैं आपको बताऊं तो आपने देखा होगा कि जब 20 third of August को चंद्रयान 3 का lander land किया उसके बाद Stage पर आपने देखा एस सोमनाथ जी जो ISRO के chairman हैं वह थे और भी कई सारे Scientist थे. लेकिन उसमें से एक महिला थी. That is कल्पना के. She is the associate project director of चंद्रयान 3. तो आपने तो Stage पर सिर्फ एक महिला को देखा था कल्पना के को लेकिन इसके अलावा यहां पर बताया जा रहा है कि 100 से ज़्यादा महिलाएं directly और indirectly तरीके से जो उनका significant role रहा है विक्रम की soft landing कराने में वह बहुत ज़्यादा important है. चंद्रयान 2 की Project director एक और है that is कविता. उन्होंने भी बहुत important role play किया है. ऋतू करीधल वो पिछले वाले चंद्रयान 2 के project में यहां पर Director, Mission director थीं, उनको भी Participate कराया गया था चन्द्रयान 3 में ताकि again यहां पर कोई भी भूल चूक ना हो सके और इसलिए बताया जा रहा है कि ISRO के हर Mission में Women का Role रहता है लेकिन Specially चंद्रयान 3 में सौ से ज़्यादा महिलाओं ने यहां पर जो पूरा Mission का conceptualization है, designing है, testing है, execution है को पूरा संभाला. उसमें उन्होंने role play किया. In fact, मैं आपको एक बड़ा interesting चीज़ बताता हूं. ISRO के culture के बारे में actually क्या है कि जो सोमनाथ जी है उन्होंने इसके बारे में बताया कि इसरो के अंदर culture ऐसा है ना कि हम hierarchy को नहीं देखते क्योंकि आप समझिए यहाँ पर science and technology की बात हो रही है. हो सकता है कि आपसे नीचे का जो व्यक्ति है पद में उसके पास कुछ अचानक से कोई idea आ जाए, कोई यहां पर knowledge आ जाए, कुछ समझ में आ जाए. तो वह directly चीज़ों को execute करा सकता है, बोल सकता है. कहने का मतलब यह हुआ कि अगर कोई technical argument है किसी चीज़ में तो उसके detailed discussion के लिए. भले ही आप ISRO में कितने भी छोटे पद पर हो आपने just join किया हो. लेकिन अचानक से अगर आपके मन में कोई एक technical argument आता है कि नहीं ऐसा नहीं है, ऐसा होना चाहिए. तो आप अपनी बात को रख सकते हो और उसको लेकर पूरी चर्चा होती है. तो यह जो चीज़ है ना ISRO culture में इसी को उन्होंने बताया कि बहुत ही अच्छा है No member including the leader. चाहे वह Chairman ही क्यों ना हो. He is not greater than the team. जो team है पूरी ISRO की वो बहुत ज़्यादा बड़ी हैं. फिर इसके अलावा शिव शक्ति point तो हमने समझ लिया.
लेकिन तिरंगा point क्या है? देखो तिरंगा point यहां पर PM मोदी ने कहा कि पिछला वाला जो lander था जो सही से land नहीं हो पाया था लेकिन वो crash हो गया था. लेकिन उसके बावजूद भी हम उस Particular point को कहेंगे तिरंगा point. देखिए इसको भी PM मोदी ने explain किया कि हम चाहते थे कि उस point को नामकरण किया जाए लेकिन चंद्रयान 3 के successful होने के बाद हमें उसको नाम देना है. Basically उनका यह कहना था यह जो spot है जहां पर पिछले चंद्रयान 2 में lander crash हुआ था वह एक प्रकार से याद दिलाएगा कि Failure is nothing but a stepping stone to success. मतलब कि चंद्रयान 2 में भले ही हमें होती सफलता ना मिली हो, लेकिन कहीं ना कहीं वह success की तरफ, सफलता की तरफ एक सीढ़ी है क्योंकि अगर आप fail होते ही नहीं तो आप चंद्रयान 3 कैसे कर पाते? आप बाकी देशों को देखो ना दुनिया भर में भारत सिर्फ चौथा देश बना है जिसने Soft landing चांद पर कराई है और कोई भी देश आज तक नहीं है जो south pole पर land करा है लेकिन भारत पहला देश बना.
तो अगर हम यह ही नहीं करते चंद्रयान 2 तो चंद्रयान 3 तो कभी आता ही नहीं. तो इसी की वजह से उन्होंने कहा कि हमें इसको भी याद रखना चाहिए और ये वाले point को बोला जाएगा तिरंगा point. तो आपको समझ में आ गया होगा. लेकिन इसके साथ साथ अब मैं एक बहुत interesting चीज़ बताता हूं. देखिए PM मोदी ने यहां पर Make in India की बात कही थी कि चंद्रयान 3 कहीं ना कहीं एक make in India का एक बहुत बड़ा उदाहरण है. तो मैं आपको बता दूं पिछले कुछ समय से सरकार ने यहां पर आपने देखा होगा Space Sector में कई सारे Reform किए हैं जैसे कि यहाँ पर जो private investment होता है जो foreign investment होता है उसको यहाँ पर Allow कर दिया है ताकि यहां पर जो हमारा share है Global launch market में, उसको पांच गुना ज़्यादा बढ़ाया जा सके. मतलब कि बोला यह जा रहा था कि अगर चन्द्रयान 3 successful हो जाएगा तो यह भारत के space sector के लिए बहुत ज़्यादा लाभदायक होगा क्योंकि हमारी जो reputation है उसको cost competitive engineering हम करते हैं.
जैसे आपने देखा कि चंद्रयान 2 जो है वह काफी ज़्यादा सस्ता था फिर चंद्रयान 3 उससे भी सस्ता बनाया गया. चन्द्रयान 3 की cost कितनी है सिर्फ 75000000 dollar. कई सारे movies से यहां पर आपको सस्ता मिलेगा. वहीं अगर आप compare करो जो NASA है वो अगर आपको पता होगा अर्थमिस मिशन भेजने वाला है दो हज़ार पच्चीस में, उसकी कीमत पता है कितनी है? 93000000000 dollar मतलब कहा ये 75000000000 dollar और कहा ये 93 billion dollar. हां भले ही आप कह सकते हो कि में अर्थमिस मिशन में human को भेजा जाएगा लेकिन overall भी अगर आप देखोगे अगर चंद्रयान 3 जैसा mission अगर NASA भेजता तो उसको उसकी cost कम से कम छह से सात billion dollar आती लेकिन भारत ने इसको बहुत कम cost में करके दिखाया तो इसका फ़ायदा, कहने का मतलब यह है कि ये आगे आने वाले वर्षों में आपको देखने को मिलेगा. जैसे कि मैं भारत के space sector की अगर बात कर करता हूं. तो यहां पर बता दूं कि भारत का जो current space market है वह है 8 billion dollar का. सिर्फ 8 billion dollar. क्यों? क्योंकि अगर आप दुनिया का देखोगे ना space sector market, वह 500 billion dollars से भी ज़्यादा कहा है. सोच के देखिए, कि अभी तो हमारा हिस्सा बहुत कम है. हमें इसको तेजी से आगे बढ़ाना है. यहां पर हम लगभग 4 percent की growth कर रहे हैं. इस space sector के अंदर और globally अगर आप देखोगे तो दो percent की growth हो रही है, लेकिन हम इसको तेजी से कर सकते हैं क्योंकि अब हमारा चंद्रयान 3 successful हो गया है. बताया जा रहा था कि 2040 में भारत का जो overall space market है वह 40 billion dollar का होगा. अभी जो current growth अगर आप देखोगे लेकिन जैसा मैंने आपको बताया चंद्रयान 3 का जो success हुआ है उसकी वजह से 40 billion dollar तो आप कह सकते हो हम 2030 तक ही पहुंच जाएं. इसमें कोई बड़ी बात नहीं होगी क्योंकि की काफी तेजी से again growth हो रहा है.
मैं आपको example बताता हूं चंद्रयान 3 का जो lander है वह अभी land भी नहीं किया था और एक हफ्ते के अंदर जो इस Space Sector से जुड़ी हुई Companies हैं लगभग 13 companies, उनकी valuation 2.5 billion dollar बढ़ गई थी, जैसे कि PTC industries हो गया, एक हफ्ते में 45% ये बड़ा था. इसके अलावा L & T हो गया. इस तरह की बहुत सारी companies, BHEL हो गया, zen technologies है, जिन्होंने Space Sector के अंदर contribution किया है जिन्होंने चंद्रयान 3 के अंदर contribution किया है इनका भी बहुत important role रहा है तो इनकी valuation बढ़ेगी यह लोग export भी कर पाएंगे अपने समान को. तो ये एक बड़ा achievement है again, I hope कि आपको समझ में आ गया होगा.
Tags:
- #Chandramana3 #LunarSuccess #SpaceMission #SpaceExploration #MissionAccomplished #LunarDiscovery #SpaceTechTriumph #ScientificAchievement #ChandramanaSuccess #LunarExploration #SpaceResearch #MissionMilestone #Chandramana3Mission #CelestialSuccess #LunarInnovation
Amit Sharma
Writer