पंडित जी के टोटके -
प्रारब्ध की बात छोड़ दें, तो भी परमेश्वर द्वारा कुछ वस्तुओं में धनप्राप्ति के गुणधर्म निर्मित किये गये हैं, यह बात निर्विवाद है। जिस प्रकार यज्ञादिक कर्मो द्वारा स्वर्ग की प्राप्ति होती है, बरसात होती है या देश पर आये महान संकट दूर होते हैं, उसी प्रकार कुछ खास साधनाएँ और टोटके किये जाएँ, तो मनुष्य को धन की प्राप्ति अवश्य होती है और घर में सुख-समृद्धि आती है। ये टोटके बिल्कुल सरल हैं और उसके लिए जरूरी चीजें भी, सहज ही में उपलब्ध की जा सकती हैं। इसमें आपको पूर्ण श्रद्धा अवश्य होनी चाहिए। तो आइये करें ये लाभदायक व कुछ खास उपाय :
1. उपाय करें, समृद्धि पाएं-
- प्रत्येक शनिवार को किसी काले कुत्ते को रोटी खिलायें । धन लाभ होगा।
- लाल रंग का रिबन, तांबे के सिक्के के साथ मुख्यद्वार बांधने से घर में सुख-शांति और धन की वृद्धि होती है ।
- घर की आर्थिक स्थिति ठीक करने के लिये घर में सोने का चौरस सिक्का रखें। कुत्ते को दूध दें, अपने कमरे में मोर पंख रखें।
- प्रत्येक गुरूवार को तुलसी के पौधे में दूध अर्पित करने पर धन लाभ होता है।
- शुक्ल पक्ष में सोमवार के दिन एक मुट्ठी साबुत बासमती चावल को बहते हुए जल में श्रीमहालक्ष्मी का स्मरण करते हुए डाल दें।. धन लाभ होगा।
- कच्ची घानी के तेल के दीपक में लौंग डालकर हनुमान जी की आरती करें, जिससे सभी प्रकार का अनिष्ट दूर होगा और धन लाभ प्राप्त होगा।
- पीपल के वृक्ष की जड़ में सरसों के तेल का दीपक जलाकर धन लाभ की प्रार्थना करें, शीघ्र ही धन लाभ होगा।
2. रसोई घर की स्थिति-
रसोई घर की स्थिति किसी भी मकान में बहुत जरूरी होती है। क्योंकि आपकी धन-संपत्ति का सारा आधार इसी की स्थिति पर निर्भर करता है। रसोई घर मुख्य द्वार के ठीक सामने कभी नहीं होना चाहिए, क्योंकि जो धन संपत्ति व 'ची' प्रवेश करती है वह सीधा अग्नि में प्रवाह हो जाती है। रसोई घर को कभी मकान के बीच में भी न रखें जिससे आपके परिवार का स्वास्थ्य भी खराब हो सकता है। रसोई घर को कभी बेसमेन्ट में भी न रखें। जिससे घर की स्त्रियों को हानि पहुंच सकती है। यदि आपकी यह समस्याएं हैं तो आप रसोई के दरवाजे के बाहर परदा लगा सकते हैं या पांच नली वाली पवन घंटी रसोई में टांग सकते हैं।
3. विदेश गये व्यक्ति को वापिस बुलाने हेतु-
विदेश गये व्यक्ति को वापस बुलाने के लिए प्रातः स्नान करने के बाद उस व्यक्ति का नाम कागज पर लिखकर रख लें। एक आटे का दिया बनाएं, उसमें सरसों का तेल डालें तथा दीपक जलाएं। पहले नीचे धरती पर नमक रखें फिर उस पर नाम लिखकर कागज रखें। उस पर दिया रखकर विदेश गये व्यक्ति का ध्यान कर 43 दिन तक लगातार 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें तो विदेश गया व्यक्ति वापस आ जाता है।
4. जब कोई रोग समझ में न आये तो यह करें-
यदि किसी व्यति का रोग समझ में नहीं आ रहा हो और ऐसा लगे कि ऊपरी हवा का असर है तो मिट्टी का एक सकोरा लेकर उसमें थोड़ा-सा हलुवा रख दें और उसमें थोड़ा-सा कायला डाल दें, कोयले के ऊपर कच्चे चावल फिर इस सकोरे को पीड़ित व्यक्ति के ऊपर सात बार घुमाये इसमें बरगद और पीपल की छोटी टहनियां रख दें और एक अंडा फिर इस सकोरे को उठाकर किसी चौराहे पर रख दें और अंडे को उठाकर उसी सकोरे पर मारकर फोड़ दें। ऐसा करने के बाद सीधे घर पर आ जाएं। पीछे मुड़कर न देखें। ऐसा करने से रोगी स्वस्थ हो जाता है।
5. जानी- अनजानी वस्तुओं से छुटकारे हेतु-
अगर कोई जानी-अनजानी वस्तु किसी मित्र के कारण आपके पास जा जाये तथा व्यापार में प्राप्त हो जाये तथा किसी भी अन्य व्यक्ति के हाथों आपके पास आये जिससे आप कानूनी पचड़े में फंस जाये तो इस मुसीबत से बचाव के लिए आप हर मास के प्रथम रविवार को लोबान की धूनी अपने निवास और व्यापार स्थल पर दें। ऐसा करने से जाने-अनजाने में चोरी की वस्तु खरीदने या तस्करी के माल को ले जाने के अपराध में शामिल न होने पायेंगे। कोई आपको धोखे में रखकर इस प्रकार का काम आप से नहीं करा सकेगा।
6. अधिक मोटापा हो जाने पर यह करें-
मोटापा अनेक कार्य में उलझन पैदा कर देता है। अधिक मोटापा होने से व्यक्ति की कार्यक्षमता कम हो जाती है मन में बैचेनी व अशांति छाने लगती है। इसलिए जो व्यक्ति अपना मोटापा कम करना चाहते हैं वह रविवार के दिन अपने हाथ के चार अंगुल नाप का काला धागा लेकर अनामिका अंगुली से बांध लें तथा अनामिका अंगुली के नाप की शुद्ध रांगे की अंगूठी पहले बनवा लें। धागा बांधने के बाद अंगूठी से उसे ढक लें। धीरे-धीरे मोटापा स्वयं कम होता जायेगा।
7. श्रेष्ठ वर प्राप्ति के लिए-
माता पार्वती जी का पूजन कर जो कन्या श्री रामचरित मानस के बालकांड के 234 दोहे के बाद 'जय जय गिरिराज किशोरी' से 'मंजुल मंगल मूल वाम अंग फरकन लगे'- यहां तक 236 दोहे तक प्रतिदिन श्रद्धा व विश्वास व भक्तिपूर्वक पाठ करती है, उस कन्या का विवाह शीघ्र हो जाता है।
8. अगर आप संतानहीन हैं तो यह प्रयोग करें-
निःसंतान दंपत्ति संतान गोपाल यंत्र स्थापित करे व संतान गोपाल स्तोत्र या विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से लाभ प्राप्त होता है। गौ माता को चारा खिलाएं व उसकी सेवा करें। किसी गरीब व्यक्ति को के या फिर प्रति गुरुवार दान स्वरूप गाय देने से भी फायदा मिलता दिन किसी गरीब को खाना खिलायें ।
9. गढ़े धन का पता लगाने का प्रयोग-
यदि आपको आभास होता है कि किसी स्थान पर गढ़ा धन है लेकिन ठीक स्थान का ज्ञान न होने के कारण निकालना संभव नहीं हो पाता है और यदि आप चाहते हैं कि गढ़े हुए धन का पता लग जाये और वह धन आपको प्राप्त हो जाये तो निम्नलिखित प्रयोग करके देखें।
किसी भी मास की अमावस्या को आधी रात के समय कहीं से उल्लू के 5-7 पंख लेकर आयें। फिर निम्नलिखित मंत्र का उच्चारण करते हुए 108 बार जल के छींटें मारें। छींटें मारते समय कुशा का प्रयोग करें।
10. आलस्य को दूर करें, काम में मन लगाएं इस तरह-
कई बार आलस्य के कारण काम में मन नहीं लगता तो निम्नलिखित उपाय करें मंगलवार को लाल रंग का मूंगा लेकर आयें। उसको चांदी की अंगूठी में पहनें। इसे मंगलवार को पहनना है तथा पहनते समय हनुमानजी की मूर्ति के चरणों में लगा कर है 'श्री राम दूताय हनुमान नमः' या श्री हनुमते नमः' कहकर पहन लें। एक माह के अंदर ही आलस्य दूर भाग जायेगा। इसे शुक्ल पक्ष मंगलवार को पहनना चाहिए।
11. अपने लड़के के विवाह में विलंब हो रहा हो तो-
सब कुछ ठीक होने पर भी अनेक बार कई पुरूषों के विवाह में विलंब नजर आता है। यह उपाय उन पुरूषों के लिए है जिनके विवाह में विलंब होता हो। शुक्ल पक्ष के प्रथम मंगलवार से शुरू करें। पांच रूपये देशी घी की जलेबी, 21 मंगलवार को, हनुमान मंदिर में, हनुमान जी के सम्मुख चढ़ाएं और प्रार्थना करें। विवाह के योग शीघ्र बनने लगेंगे।
12. अदृश्य बला से मुक्ति हेतु-
किसी प्रकार के तांत्रिका अभिचार कर्म की सामग्री जो चौराहों इत्यादि पर पड़ी होती है, उसे लांघने से जब किसी प्रकार की शैतानी बाधा का शिकार हो जाएं, अजीव हरकर्ते या प्रेतग्रस्तता की शिकार हो जाएं तो यह उपाय करना चाहिए।
गाय के गोबर का उपला लेकर उसकी राख बनाएं तथा उसमें पानी मिलाकर लड्डू समान गोला बनाकर फिर उसमें एक सिक्का तथा एक लोहे की छोटी कील घुसाकर रोली से उस पर सात बिन्दियां लगा दें।
अब इस तांत्रिक सामग्री को अस्वस्थ व्यक्ति के ऊपर से सात बार घुमाकर किसी चौराहे पर रात्रि के समय बारह बजे या दिन में एकांत स्थान में रख आएं। आते-जाते समय कुछ न बोलें तथा किसी से बातचीत न करें, पीछे मुड़कर भी न देखें, सीधे वापस आ जाएं। इस क्रिया से बीमार व्यक्ति शीघ्र ठीक हो जाएगा।
13. धन व लंबी उम्र के लिए 3 चीनी देवता लगाएं -
यह चीनी लोगों के देवता हैं। इस मूर्ति में तीन देव हैं जिनके नाम फुक, लुक और साउ है। फुक ऊंचे कद के समृद्धि के देवता हैं। लुक उच्च श्रेणी तथा प्रभुत्व के देवता हैं और साऊ जिनका सिर लगभग गंजा है, लंबी उम्र के देवता हैं। उन्हें तीसरे स्थान पर और लुक प्रथम स्थान पर रखे जाते हैं। इन दोनों के बीच में होते हैं, फुक। इन तीनों ही देवताओं की पूजा करनी आवश्यक नहीं है बस घर में इनकी उपस्थिति ही काफी है। इन्हें अपने घर में अपने भोजन कक्ष में ऊंचाई पर रखें। जिससे यह तीनों देवता आपको धन-समृद्धि तथा लंबी उम्र का आशीर्वाद दें। और आप शानदार तरीके से जिंदगी जियें ।
14. व्यापारिक परेशानियों को दूर करें ऐसे-
अगर कोई व्यक्ति या कोई कंपनी व्यापार में खराबी करते हों तो उस आदमी या कंपनी के किसी व्यक्ति का जूता उठाकर उसको पानी में डुबो दें। जब तक वह जूता पानी में डूबा रहेगा, आपस में लड़ाई-झगड़े होते जायेंगे तथा आपकी परेशानियां दूर हो जायेगी।
Amit Sharma
Writer