माइकल जैक्सन का एक गुप्त राज -michel-jackson
माइकल जैक्सन एक ऐसा नाम है जोकि पूरी दुनिया में बहुत ही लोकप्रिय नाम है जिसको भूलना नामुमकिन है पूरी दुनिया में इनके करोड़ों और अरबों फेन थे और अभी भी होंगे जोकि माइकल जैक्सन के गानों,संगीत और नृत्य पर अपनी जान देने को भी तैयार रहते थे और अभी भी रहते होंगे,और माइकल जैक्सन जैसा नृत्य तो दुनिया में शायद ही कोई और भी कर सकता हो।
माइकल जैक्सन की लंबा जीवन जीने की चाह थी वे चाहते थे कि वो 150 साल जीए।
इसके लिए इन्होंने बहुत भरसक प्रयत्न किए इनके पास बहुत सारी चीज़ें,सुविधा और दौलत थी जिससे इनको लगने लगा था कि वो 150 साल बड़े आराम से जी लेंगे किंतु सबको पता है कि इनके साथ क्या हुआ ।
50 साल के होते ही उनका 150 साल जीवन जीने का सपना टूट गया और इनको असमय ही इस दुनिया को छोड़कर जाना पड़ गया।
आइए जानते है इनके 150 साल जीवन जीने के लिए किए गए प्रयत्नों और सावधानियों को ।
माइकल जैक्सन किसी से अपना हाथ मिलाने से पहले अपने हाथों में दस्ताने पहनते थे , लोगों से मिलने से पहले अपने मुंह पर मास्क भी लगाते थे ताकि उनको किसी से कोई भी बीमारी ना हो अपनी देखरेख करने के लिए इन्होंने अपने घर पर 12 डॉक्टर नियुक्त किए हुए थे जोकि इनके सिर के बाल से लेकर इनके नाखून तक की जांच रोज करते थे
इनका खाना भी रोज लेबोरेट्री से चेक होकर आता था और पूरी तरह से तसल्ली होने पर ही वो इसको खाते थे स्वयं को व्यायाम और कसरत करवाने के लिए इन्होंने 15 विशेषज्ञ नियुक्त किए हुए थे जोकि इनको नियमित व्यायाम करवाते थे ।
माइकल जैक्सन अश्वेत थे इसलिए इन्होंने 1987 को प्लास्टिक सर्जरी करवाकर अपना शरीर गोरा करवा लिया था अपने काले दोस्तों और अपने सगे काले मां बाप को भी छोड़कर गोरे मां बाप रख लिए थे अपनी शादी भी इन्होंने गोरी औरतों से कर ली थी।
माइकल जैक्सन हमेशा आक्सीजन वाले बेड पर ही सोते थे इन्होंने अपने लिए अंगदान के डोनर भी नियुक्त कर रखे थे जिनको ये रोज नियमित रूप से अच्छी सैलरी भी देते थे ताकि किसी भी समय काम आने पर वो अंगदान इनको दे सके । ये सोचते थे कि पैसे से सबकुछ खरीदकर मौत को भी चकमा दे सकते है लेकिन वो गलत साबित होने लगे
25 जून 2009 को इनके दिल की धड़कन रुकने लगी इनके घर पर 12 बड़े डॉक्टर की टीम होने के बावजूद हालात काबू से बाहर होने लगे सारे शहर के डॉक्टर इनके घर पर आकर जमा होने लगे लेकिन वे सब मिल कर भी इनको बचा नहीं पाए इन्होंने 25 साल तक डॉक्टर की सलाह के विपरीत कुछ भी नहीं खाया अंत समय में इनकी हालत बहुत खराब हो गई थी 50 साल के आते वह पतन के करीब पहुंच गए थे और 25 जून 2009 को वह इस दुनिया से चले गए थे।
इन्होंने अपने 150 साल जीने के लिए जो भी प्रयत्न किए थे वो धरे के धरे ही रह गए जब इनकी बॉडी का पोस्टमार्टम किया गया तो डॉक्टर ने बताया कि इनका शरीर हड्डियों का ढांचा बन कर रह गया था इनका शरीर गंजा था और पसलियां कंधे हड्डियां आदि टूट चुकी थी इनके शरीर पर अनगिनत सूई के निशान थे ।
प्लास्टिक सर्जरी से होने वाले दर्द से छुटकारा पाने के लिए एंटीबायोटिक वाले दर्जनों इंजेक्शन इनको रोज लेने पड़ते थे ।
माइकल जैक्सन की अंतिम यात्रा को 2.5 अरब लोगों ने लाइव देखा था ।यह अबतक की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली लाइव ब्रॉडकास्ट थी माइकल जैक्सन की मृत्यु के दिन 25 जून 2009 को 3.15 pm पर विकिपीडिया,ट्विटर,aols और इंस्टेंट मैसेंजर आदि सभी क्रेश हो गए थे ।
इनकी मौत की खबर का पता चलते ही गूगल पर 8 लाख लोगों ने सर्च करना शुरू कर दिया ज्यादा सर्च होने से गूगल पर सबसे बड़ा ट्रेफिक जाम हो गया जिससे गूगल क्रेश हो गया ढाई घंटे तक गूगल काम नहीं कर पाया
मौत को चकमा देने की सोचने वाले हमेशा मौत से चकमा खा ही जाते है
इसलिए ही तो कहते है ना कि क्यों करते हो गुरुर अपने चार दिन के ठाठ पर
मुठ्ठी भी खाली रहेंगी जब पहुचोगे घाट पर।
धनवान होना गलत नहीं है लेकिन पैसों का गर्व करना ठीक नहीं है।
#????? #????? ??????