दुनिंया की सबसे ऊंची मोटर गाडियों योग्य सड़क परियोजना, India में कहां पर ???
BRO लद्दाख में " लिकरू- मिग ला -फुकचे पर एक नयी सड़क निर्माण परियोजना पर काम शुरू हो चुका है, जो दुनिंया की सबसे एडवांस ऐडवेंचरस सबसे उंचाई वाली सड़क होगी.
हम गोरव का ऐहसास कर सकते है, हमारा देश भी Technology में विश्व कर अगणी देशों की बराबरी में आ गया है. जो एक गौरव योग्य क्षण है.
15 अगस्त स्वतंत्रा दिवस सीमा सड़क संगठन (बी आर ओ ) ने लद्दाख के डेमचोक सेक्टर पर संसार में सबसे ऊंचाई में मोटर गाडियों के चलने के लिये सड़क निर्माण शुरू कर दिया गया था. यह सड़क रणनीतिक लिहाज से चीन सीमा से कुछ ही दूरी से लिकरू- मग ला --फुकचे में तैयार की जा रही है जिसका निर्माण बहुत शीघ्र 2 कार्य सत्रो में पूरा किया जायेगा, यह सड़क 19400 फीट की ऊंचाई से पास होगी, जो विश्व में सबसे ऊंची सड़क (कहीं नंही) होगी.
परियोजना के बारे में मैन विवरण
1. यह सड़क 64 किमी बेहद ही संवेदनशील सेक्टर -फुकचे में सेना की सबसे जयादा दूर की चौकियों तक परिचालन शुनिशिचत करेंगी जो सुरक्षा उद्देश से अति महतवपूर्ण है. वो इसलिए वास्तविक नियंत्रण रेखा से 3 किमी दूर है.
2.बीआर ओ के अनुसार यह सड़क करीब 19400 फीट ऊंचाई से गुजरेगी जो की 77 वे " स्वतंत्रा दिवस " के अवसर पर यह अहम रणनीतिक सड़क, लिकरू- मिग ला- -फुकचे का निर्माण हो रहा है.
3. यह सड़क वर्तमान में संसार की सबसे ऊंची मोटर गाडियों के परिवहन की लद्दाख के उमलिंग ला में 19024 फीट की ऊंचाई पर सिथति है.
4.इस सड़क का निर्माण बी आर ओ की एक महिला ईकाई ने लिकरू- मिग ला -फुकचे सड़क निर्माण शुरू हो चुका है, कर्नल पोनुंग डोमिंग के संरक्षण में महिला लडाकू इंजीनियरो की 5 सदस्यीय टीम इस सड़क मार्ग की पहरेदारी कर रही है.
5.बी आर ओ अभी 2 परियोजना पर भी काम करेगा, इसमे मनाली को जांस्कर से लेह तक जोड़ने वाली शिंकू ला सुरंग भी शामिल है जो चीन की मिला सुरंग को भी पीछे छोडते हुए एक विश्व रिकॉड बनायेगी
दूसरी निर्माण बी आर ओ पूर्व लद्दाख में 30 किमी हवाई दूरी पर सिथति नयोमा एयरफील्ड के निर्माण पर भी काम चल रहा है, बी आर ओ के हैड (प्रमुख) लेफ्टीनेंट जनरल राजीव चौधरी ने पत्रकार वार्त में बताया यह परियोजना पूरा होने पर संसार की सबसे ऊंची हवाई क्षेत्रों में सबसे अग्रणी होगी.
हम यह कह सकते हमारी भारत सरकार देश की सुरक्षा के लिये काफी गंम्भीर और प्रयत्नशील है ताकि हमारे देश के बाडर वाले इलाकों पर कनेक्टविटी बनी रहे और कभी दुशमन यदि हमला करता है तो हमारी फौज बहुत जल्दी पहुंच कर दुशमनों के दांत खट्टे कर दे. जयहिंद
# बी आर ओ # बीआर ओ महिला विंग # लद्दाख # 2 परियोजनाएं निर्माण चीन # दुनिंया की सबसे ऊंची मोटर सड़क निर्माण # सुरंग # मनाली जास कर लेह मार्ग # शिंकू ला सुरंग # लिकरू- मिग ला -फुकचे सड़क #19400 फीट ऊंचाई पर सड़क
Akhilesh Dwivedi