नपुंसकता क्या है ? impotence
नपुंसकता क्या है ?
Dr.Varinder Singh Bajwa , डॉ. वरिंदर सिंह बाजवा
नपुंसकता , आज -कल एक आम समस्या बन चुकी है , नपुंसकता के साथ ,पुरुष के लिंग की उत्तेजना बिल्कुल कम हो जाती है और ह अधिकतर संभोग करने के लायक नहीं होता , क्योंकि पुरुष के लिंग की शक्ति खत्म हो जाती है , मन के अंदर कामवासना नहीं होती, कुछ लोग किसी बीमारी के कारण और कुछ स्वभाविक तौर पर नपुसंक होते हैं । ऐसे व्यक्ति को नपुंसक कहा जाता है। जो व्यक्ति नपुंसक होता है वह नामर्द भी कहलाता है। यह ऐसी समस्या है जो कि मनुष्य को शारीरिक संबंध बनाने में रुकावट पैदा करती है या उसको संभोग करने में असमर्थ बनाती है । इसके बहुत सारे कारण हैं।
डॉ. वरिंदर सिंह बाजवा : - WhatsApp no -091-09115589006
कारण--
इसमें बहुत सारे कारणों का हाथ होता है लेकिन मुख्य रूप से इसके दो ,कारण होते हैं ,मानसिक और शारीरिक, मानसिक कारणों के बारे में बात की जाए तो यह स्थिति तब उत्पन्न होती है ,जब किसी पुरुष में चिंता, व्यथा, क्रोध, भय, शोक का भाव होता है क्योंकि जब ये सभी समस्याएं किसी इंसान के दिमाग में उत्पन्न होती है,तो मानसिक तनाव के कारण शरीर संभोग करने की इच्छा प्रकट नहीं करता ,इसलिए उस इंसान के लिंग में उत्तेजना बिल्कुल कम हो जाती है । शारीरिक नपुंसकता के बारे में शारीरिक नपुंसकता के पीछे कई कारण होते हैं जैसे ज्यादा हस्तमैथुन करना, अप्राकृतिक मैथुन करना, लिंग पर चोट लगना, वीर्य को रोकना, उच्च रक्तचाप, ज्यादा धूम्रपान व शराब का सेवन करना, शरीर में हार्मोन की कमी होना, मोटापा होना, मधुमेह और सिफलिस, कोई अन्य पुरानी बीमारी होना या ज्यादा उत्तेजक पदार्थों का सेवन करना और ज्यादा रोमांटिक मूवी या बुक पढ़ना ,बड़ी मात्रा में तले हुए भोजन ,चीनी से बने हुए पदार्थ,बड़ी मात्रा में कोल्ड ड्रिंक का सेवन,अधिक मात्रा में हस्तमैथुन,जो व्यक्ति अधिक मात्रा में हस्तमैथुन करता है, उसकी बॉडी कमजोर हो जाती है।ऐसा करने से धीरे-धीरे आपके अंदर संबंध बनाने की इच्छा में कमी आ जाएगी । 90 % रोगियों में नपुसकता ‘मनोवैज्ञानिक कारणों से होती है।
लक्षण ----
जैसे जब कोई पुरुष संभोग करना चाहता है तब उसके लिंग में उत्तेजना नहीं होती या महिला के पास जाने पर उसको छूने का मन भी नहीं करेगा या संभोग करने की इच्छा नहीं होगी , कई बार डर और चिंता ,Depression ,का भाव उत्पन्न होने लगता है । हृदय , तेज धड़कने लगेगा, पसीना, सिर में दर्द मेहसुस होगा और चक्कर आने की समस्या भी उत्पन्न हो सकती है। इसके अलावा कई बार हो सकता है , कब्ज की शिकायत भी होती है।और रात में नींद ना आना जैसी परेशानियां भी होती है । शरीर बहुत कमजोर महसूस होगा ,और मानसिक, तनाव भी बढ़ जायेगा ।
डॉ. वरिंदर सिंह बाजवा : - WhatsApp no -091-09115589006
परीक्षण , TEST --
इसके लक्षणों, ईडी (नपुंसकता ) के संभावित कारण, उम्र आदि के आधार पर, कुछ परीक्षण हैं जिनमें शामिल हो सकते हैं :
कोलेस्ट्रॉल और अन्य वसा (लिपिड) के स्तर की जांच के लिए एक रक्त परीक्षण। ( LIPID PROFILE)
रक्त शर्करा का स्तर। (SUGAR )Harmon Profile etc,
गुर्दे और यकृत की बीमारी का पता लगाने के लिए रक्त परीक्षण।
मूत्र परीक्षण & Ultra Sound of Abdomen for prostate or any other problem, आपके रक्तचाप की जांच।
और हार्ट ट्रेसिंग में (इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम, या -ECG)। या अन्य हृदय परीक्षण , यदि हृदय रोग का संदेह है।
डॉ. वरिंदर सिंह बाजवा .
आप क्या कर सकते हैं ?--
शराब, बीड़ी, गुटखा, तमाकू का सेवन नहीं करना ,सेक्स संबंधित गलत बातों के ऊपर ज्यादा ध्यान नहीं देना ,संभोग आपको एकांत व सुरक्षित जगह पर करना चाहिए ,जिस क्रिया में आपको ज्यादा मजा आता हो उसको बार-बार करना चाहिए ,पाचन क्रिया को मजबूत बनाना,महिला का पूर्ण योगदान हो ,संभोग करते समय मानसिक तनाव दूर रखने चाहिए , हस्तमैथुन की आदत छोड़ दे,कब्ज , गैस की शिकायत उत्पन्न नहीं होने दे ,शक्ति बढ़ाने वाले कैप्सूल व दवाइयों का सेवन नहीं करना ,दही, घी,लस्सी, पनीर, मक्खन ,बादाम, छुहारा, किशमिस ,दiलो का सेवन और शहद का सेवन करना चाहिए ,सब्जियों ,फलों का सेवन करना चाहिए ,अदरक के रस को शहद के साथ बराबर मात्रा में मिलाकर सुबह-शाम पीना चाहिए। संभोग करते समय घबराना नहीं चाहिए । लिंग पंप, जो आपको इरेक्शन देने के लिए वैक्यूम ट्यूब का उपयोग करते हैं , कर सकते हैं । अच्छे से अपने टेस्ट करवा लें। और अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। इसके लिए। घबराना नहीं , बहुत सारी होम्योपैथी,आयुर्वेदिक Allopathic दवाइयां भी है। जो नपुंसकता को कंट्रोल कर सकती है। Note -कोई भी दवा लेने से पहले ,डॉक्टर की सलाह जरूर लें। आप इस समस्या के लिए मुझसे संपर्क भी कर सकते हैं - डॉ. वरिंदर सिंह बाजवा
—This Article is only for information & education.
Dr.Varinder Singh Bajwa Mobile no :- 091- 9888233433
डॉ. वरिंदर सिंह बाजवा : - WhatsApp no -091-09115589006
???????? ???? ?? ?? Dr.Bajwa