हायर एजुकेशन के 98 छात्रों ने सुसाइड कर लिया 66 छात्र IIT के पाये गये क्या एजुकेशन प्रणाली में सुधार की जरूरत है ?????
आज हमारे देश में हायर एजुकेशन लेकर पढ़ने वाले विधार्थियों में एक प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है आत्म हत्या ? इसका कारण न तो सरकार समझती है और न ही समझना चाहती है। एजुकेशन कालेज भी हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए हैं, समस्या का समाधान कोई भी नहीं निकालना चाहते हैं। जो बच्चे सुसाइड कर लेते हैं उनके मां बाप पर क्या गुजरती है कोई भी नहीं समझना चाहता है
देश भर में पिछले 5 सालो में 98 छात्रों ने हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट में आत्म हत्या कर दी जिसमें से 66 छात्र आई आई टी इंजीनियरिंग कॉलेज के हैं ।यह जानकारी राज्य सभा में शिक्षा राज्यमंत्री सुभाष सरकार ने माननीय सदस्यों को बतायी।
अब दो के बजाय एक मिड सेम
आईं आईं की दिल्ली के डायरेक्टर रंजन बनर्जी ने बताया पहले एक सेमेस्टर में 2 परीक्षा होती थी हमने यह देखा सेमेस्टर के बीच समय बहुत ही कम होता है जिसके कारण स्टूडेंट में तनाव बहुत ही ज्यादा हो जाता था जो एक चिंता का विषय है, हमने टीचरों और छात्रों में सर्वे कराया और उनका फ़ीड बैक लिया , जिसमें निर्णय लिया गया अब एक ही इन्टरनल एक्जाम कराया जायेगा।
हमने अपने निर्णय को सिनेट ( शिक्षा और परीक्षा नियंत्रण करने वाली शाखा ) में रखा और उन्होंने इसे Approve कर दिया है अब एक इन्टरनल
एक्जाम हर सेमेस्टर में होगा जिससे छात्रों में तनाव कम होगा और सुसाइड में बहुत ही कमी देखने को मिलेगी। एक मजबूत शिक्षा प्रणाली अपनाई जाएगी छात्रों से मीटिंग करके उनकी समस्या सुनकर रोकथाम सुसाइड करने के लिए बेहतर माहौल बनाया जायेगा।
देश भर में 98 स्टूडेंट ने आत्म हत्या कर ली , जिसमें 39 IIT 25 NIT 25सेनटल यूनिवर्सिटी के छात्रों ने सुसाइड कर लिया था
देश भर में 23 आई आईं टी 31 एन आई टी 56 CENTRAL UNIVERSITY है 20 IIM 25 IIIT और 7 IISR है।
NCRB के आंकड़े के अनुसार
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्योरो के अनुसार सन् 2021 में 13089 छै ने सुसाइड किया जिसमें 56% लड़के और 46% लड़कियों की संख्या है। सन् 2020 में सुसाइड का आंकड़ा 12526 था।
हैदराबाद आई आई टी में 26 जुलाई को ममिथा नायर 21 साल की लड़की ने 7 अगस्त को हास्टल के कमरे में सुसाइड कर लिया था जो उड़ीसा की रहने वाली थी जब वो दोपहर में मेंस में खाने के लिए नहीं आई तब तुम में देखा उसने आत्म हत्या कर ली थी, कारण पता नहीं चला था। उसने एम टेक के फर्स्ट इयर में एडमिशन लिया था।
जोधपुर के आई आई टियन ने पिछले साल हैदराबाद में एडमिशन लिया था और जुलाई माह में उसने लांज से कूद कर आत्म हत्या कर ली थी जो जोधपुर का आई आई टियन था फिलहाल उसकी आत्म हत्या का कारण पता नहीं चला था।
# IIT # NIT # CENTRAL UNIVERSITY # IIM # IISR # IIIT # STUDENT # सुसाइड # भी टेक # एम टेक
अखिलेश द्विवेदी