पत्नी के नाम खोल दो यह एकाउंट, हर महीने ₹ 47,066 कि कमाई होगी।
National Pension Schemes
National Pension System
Social Security Scheme
National Pension Schemes
National Pension System
Social Security Scheme
भविष्य का प्लानिंग हर व्यक्ति करता है। अपनी रिटायर्डमेन्ट के लिए भी लोग प्लान ढूंढते है। लेकिन हमेशा लोगों को सही प्लान का पता नहीं होता है। अगर आप अपने रिटायरमेंट के लिए चिंतित है तो अपकी पत्नी इस समस्या का उकेल ला सकती है। अगर आप आपकी पत्नी के नाम यह स्पेशल एकाउंट खोलेंगे तो समस्या दूर हो जायेगी।
नेशनल पेंशन स्कीम ( NPS ) एक ऐसी स्किम है, जिसमें सिर्फ आप ही नहीं आप कि पत्नी भी पैसे कमाने में मदद कर सकती है। पत्नी के नाम से नया पेंशन सिस्टम ( NPS ) एकाउंट खुलवा सकते है। NPS एकाउंट 60 साल की उम्र में पत्नी को एक साथ बडी रकम देगी। इसके सिवाय आपको हर महीने पेंशन का लाभ मिलेगा। यह पत्नी की रेग्युलर इन्कम होगी। NPS एकाउंट का सबसे बड़ा फायदा यह है। कि आपको हर महीने कितना पेंशन चाहिए। यह आप खुद निश्चित कर सकते हो। इस कारण से 60 साल की उम्र में पैसे का टेंसन नही रहेगा।
पत्नी के नाम पर न्यु पेंशन सिस्टम ( National Pension Scheme ) एकाउंट खोल सकते हो। सुविधा अनुसार हर महीने या वार्षिक पैसा जमा कराने का विकल्प मिलता है। 1000 रुपये से भी पत्नी के नाम NPS एकाउंट खोल सकते हो। 60 साल की उम्र में NPS एकाउंट मेच्योर हो जाता है।नये नियम के अंतर्गत आप चाहो तो पत्नी कि उम्र 65साल होने तक NPS एकाउंट चलाते रहो।
अगर आपकी पत्नी की उम्र अभी 30 साल की है। और आप हर महीने NPS एकाउंट में 5000 रुपिया जमा करते हो। तो आपका वार्षिक इन्वेस्टमेंट 60 हजार रुपिया होगा। 30 साल तक इन्वेस्टमेंट करने से आपका टोटल इन्वेस्टमेंट 18 लाख रुपये होगा। उसके बाद रिटायरमेंट के समय आपके पास 1,76,49,569 रुपये कि विशाल धन राशि जमा होगी। 12 प्रतिशत ब्याज गिनने से इस में 1,05,89,741 रुपये सिर्फ ब्याज से मिलेंगे।
NPS एकाउंट का सबसे बड़ा बेनिफिट यह है, कि आपको पेंशन कितना चाहिए यह आप खुद निश्चित कर सकते है। 60 साल की उम्र में जब आपकी पत्नी का एकाउंट मेच्योर होगा। तो आपको 1,05,89,741 रुपिया एक साथ मिल जाएंगे। जो ब्याज से बने है। बाकी 70,59,828 रुपये एन्युटी प्लान में इन्वेस्टमेंट करो। वार्षिक एन्युटी रेट 8 प्रतिशत रखा है।
महीने ₹5000 इन्वेस्टमेंट से ₹ 1.76 करोड का फंड मिलेगा।
उम्र - 30 साल
इन्वेस्टमेंट अवधि - 30 साल
महीने का योगदान - ₹ 5000
इन्वेस्टमेंट पर अंदाजीत मुआवजा 12 प्रतिशत
कुल पेंशन फंड - ₹ 1,76,49,569 ( समय अवधि पर )
वार्षिक योजना - ₹ 70,59,828 ( 40% )
अंदाजीत वार्षिक दर 8 प्रतिशत
महीना पेंशन - ₹ 47,066
NPS केन्द्र सरकार की सोश्यल सिक्योरिटी स्किम (Social Security Scheme) है। इस स्कीम में आप जो इन्वेस्टमेंट करते हो। उसका मैनेजमेंट प्रोफेशनल फंड मैनेजर करते है। केन्द्र सरकार इस प्रोफेशनल फंड मैनेजर को उसकी जवाबदारी देते है। ऐसे में NPS में इन्वेस्टमेंट करने से आपका इन्वेस्टमेंट सुरक्षित रेहता है। फाइनांशियल प्लानर्स के हिसाब से NPS ने शुरुआत से अभी तक वार्षिक एवरेज 10 से 12 प्रतिशत तक रिटर्न्स दिया है।
#NPS #NationalPensionScheme #NationalPensionSystem
#SocialSecurityScheme
#GovernmentSchemes
Writer Ridham Kumar
महाशिवरात्रि के उपाय , बेर, काली मिर्च और धतूरे का...
Hello Friends ready to see the IPHONE 17 & 17...
Top Highlight About Samsung S24FE Samsung Galaxy S24 FE...